चार दिन बाद क्षिप्रा से मिली युवक की लाश
उज्जैन। चार दिन पहले क्षिप्रा नदी में छलांग लगाने वाले युवक का गुरूवार को नीलगंगा क्षेत्र में शव मिल गया। घटनाक्रम सामने आने के बाद नदी किनारे से उसकी बाइक और मोबाइल मिला था। घटना नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
17 सितंबर की रात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौररोड स्थित ग्राम जमालपुरा में रहने वाले राहुल पिता विक्रम चौधरी 20 वर्ष ने रात 9 बजे के लगभग बहन को मैसेज करने के बाद उफनती क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। मैसेज मिलने के बाद देर रात परिजन तलाश में निकले थे। नदी किनारे से बाइक और मोबाइल मिला था। 18 सितंबर को नानाखेड़ा पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम के साथ सर्चिंग अभियान शुरू किया। राहुल का पता नहीं चल पाया। मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई। इस बीच गुरूवार दोपहर को नीलगंगा थाना क्षेत्र में क्षिप्रा नदी से एक युवक का शव मिला। शिनाख्त के प्रयास करने पर सामने आया कि मृतक चार दिन पहले नदी में छलांग लगाने वाला राहुल चौधरी है। मामला नानाखेड़ा का होने पर टीआई कमल निगवाल नीलगंगा स्थित गऊघाट क्षिप्रा नदी पहुंच गये। उन्होने अपने थाने पर गुमशुदगी दर्ज होने पर शव का पोस्टमार्टम भी कराने की बात कहीं। जबकि नीलगंगा पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर चुकी थी। टीआई निगवाल के अनुसार राहुल का मोबाइल जांच में लिया गया है। उसके नदी में कूदने का कारण सामने नहीं आ पाया है। गुमशुदगी के साथ अब मर्ग कायम कर लिया गया है।