पुलिस कर्मी और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुआ विवाद,हुई झूमा झटकी…video..मंत्री तक की नहीं सुनी

उज्जैन। करोड़ों करोड़ों की सौगात देने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण करने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचेंगे । लेकिन यहाँ  सीएम के पहुचने से पहले  सभा स्थल पर भाजपा नेताओ ने बवाल मचा दिया जिहा मुख्यमंत्री के आने से पहले, सभा स्थल पर पुलिस कर्मी और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुआ विवाद,हुई झूमा झटकी  । यही नहीं यहाँ  पार्षद सहित कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा मचाया ।

मंत्री तक की सुनने को तयार नहीं थे आक्रोशित नेता..मचाते रहे हंगामा…  

इस दोरान मंत्री मोहन यादव आक्रोशित नेताओं को शांत करने की गुहांर लगाते भी नजर आए  लेकिन भड़के नेता किसी एक  बात तक  सुसन्ने को तैयार नहीं थे  फिर जैसे तैसे मंत्री की समझाइश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आक्रोशित नेत्ताओं को ठंडा किया और विवाद शांत करवाया ।

जेसे तेसे गरमाए नेत्ताओं को किया ठंडा..video

  

 

Author: Dainik Awantika