मल्हारगढ़ : मंत्री पटवारी का विजेश मालेचा के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

मल्हारगढ़ ।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रदेश में काबिज भ्रष्ट और निक्कमी भाजपा सरकार के विरोध में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राउ विधायक जन आक्रोश यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा, जिला कांग्रेस प्रभारी श्री मति अर्चना जायसवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, नागदा विधायक दिलीप गुजर, तराना विधायक महेश परमार सहित वरिष्ठ नेताओं का मल्हारगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर कांग्रेस नेता विजेश मालेचा के नेतृत्व में विधानसभा के सैकड़ों लोगो ने पटवारी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक पटवारी ने आमसभा को संबोधित कर वित्त मंत्री देवड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि माफियाओं को संरक्षण देने वाली इस सरकार के वित्तमंत्री खजाने को उनकी विधानसभा में लगाने की बजाय भाजपा के लोगो को और खुद के निजी खजाने को भरने में लगाते है। विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों के कामों में भी वित्त मंत्री देवड़ा ने अपने लोगों को लगाकर उसमे 50 प्रतिशत प्रतिशत तक भ्रृष्टाचार करवा रहे है। ये वो ही वित्तमंत्री है जब मेने विधानसभा में किसानों के गेहूं के भाव को तीन हजार करने की मांग की तो सबसे पहले क्षेत्र के विधायक नेही विरोध किया।

Author: Dainik Awantika