बड़वानी : भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 अभियान और स्वच्छता पखवाड़े का समापन
बड़वानी । भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को 20 सितंबर, को नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा स्वच्छता प्लाग रन का आयोजन किया गया । इस आयोजन को नगर पालिका परिषद बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, स्वच्छता प्रभारी श्री रामकरण डावर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रीति गुलवानीय, एवं शहर के नागरिक, युवाओं, नगरपालिका अमला और स्वच्छता सहयोगी टीम उपस्थित रही जिसमे प्लाग रन को शहर के कारंजा चौराहे से शुरू कर शहर के कोर्ट चौराहे पर विशेष सफाई अभियान और श्रमदान कर समापन किया गया।