बड़वानी : केबिनेट मंत्री ने किया आजीविका उत्पाद मेले का शुभारंभ
बड़वानी । प्रदेश की सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्ही योजनाओं में से एक है, आजीविका मिशन के अंतर्गत बहनों को जोड़कर उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त बनाना। और मुझे इस बात की खुशी है कि बड़वानी जिले में आजीविकास मिशन की बहनों के द्वारा बहुत ही अच्छे उत्पाद बनाये जा रहे है। उन उत्पादों को बेचने के लिए ही 5 दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला लगाया गया है। इस मेले में सभी शहर वासी आये एवं समूह की बहनों के उत्पादों को खरीदकर उनका हौंसला बढ़ाये। इनके उत्पाद भी किसी ब्राण्डेड कंपनी के उत्पादों से कम नही है।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते बुधवार को आजीविका भवन में प्रारंभ हुए 5 दिवसीय आजविका उत्कृष्ट उत्पाद मेले का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने घूम-घूम कर सम्पूर्ण मेले में लगी हुई स्टालों पर विक्रय हेतु रखे हुए उत्पादों को देखा एवं बहनों के द्वारा बनाये हुए उत्पादों की प्रशंसा भी की।
इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, अजजा मोर्चा के श्री भगवती प्रसाद शिंदे, गणमान्यजन श्री भागीरथ कुशवाह, श्री पप्पू पटेल सहित आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री योगेश तिवारी, जिला प्रबंधक कौशल विकास अनुराधा पाटीदार, जिला प्रबंधक लद्यु उद्यामिता विकास श्री दीपक राठौड़, जिला प्रबंधक आयुषी पाटीदार एवं गणेश कुशवाह सहित आजीविका मिशन की दीदीयां एवं ग्रामीण आजीविका मिशन का स्टाफ उपस्थित था।
मेले में यह उत्पाद है विक्रय हेतु
ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री योगेश तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार आजीविका भवन में लगे हुए 5 दिवसीय आजीविका उत्कृष्ट उत्पाद मेले का समय प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। मेले में खाना खजाना के तहत स्टाल भी लगाये गये है। साथ ही मेले में बाग प्रिंट की साड़ी, सूट, बेडशीट, माहेश्वरी साड़ी, अनपालिश्ड चावल, मसाले, आर्गेनिक हल्दी, दाल, आर्गेनिक गेहूं, आटा, दलिया, चाकलेट, माउथ फ्रेशनर, साबुन, हेण्डमेड अगरबत्ती, आम, निंबू, मिर्च का आचार, आंवला सुपारी, खजूर की झाडू, हेण्डवाश, सेनेटरी नेपकीन, तोरण, हेण्डमेड पैरदान, किड्स वेयर, वुमन वेयर, हेण्ड बैग, पूजन सामग्री, इमिटेशन ज्वेलरी, जनजातीय धरोहर को ध्यान में रखकर बनाये गये तीर कमान, चोमल, रूमाल सहित अन्य उत्पाद विक्रय हेतु रखे हुए है।