प्रशासन ने हमीदिया हादसे में 5 मौतों की पुष्टि की: सीएम ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
ब्रह्मास्त्र भोपाल। भोपाल के हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार रात लगी भीषण आग से अब तक 12 बच्चों के शव अस्पताल से बाहर निकल चुके हैं। अब तक प्रशासन 4 मौत की पुष्टि कर रहा था। बुधवार को सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या पांच हो गई है। इन पांचों बच्चे के पोस्टमार्टम कराए जा चुके हैं। कमला नेहरू में भर्ती 10 बच्चों की हालत नाजुक बनी है। इधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में परिजन अपने बच्चों को अस्पताल से रेफर कराकर दूसरे अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों का भरोसा नहीं होना सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमला नेहरू अस्पताल में हुई दुखद घटना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी , चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव , पीएस मुख्यमंत्री, पीएस हेल्थ, पीएस गृह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।