22 सितम्बर को रतलाम में कांंग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, जीतू पटवारी सहित कई नेता आयेंंगे
रतलाम । पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है इसी संदर्भ में 22 सितंबर को रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा प्रवेश करेगी। रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा में क्षेत्रीय यात्रा प्रभारी विधायक जीतू पटवारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कुलदीप इंदौरा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जिले के प्रभारी अमिताभ मंडलोई, विधायक कुणाल चौधरी, विधायक हर्ष विजय गहलोत यात्रा के साथ रतलाम पधार रहे हैं। यात्रा बाजना बस स्टैंड से चांदनी चौक चौमुखी की पुल, घास बाजार, डालूमोदी बाजार, न्यू क्लॉथ मार्केट, हरदेव लाल की पीपली, आबकारी चौराहा, शहीद चौक, होते हुए रानी जी की मंदिर पर पहुंचेगी जहां एक विशाल जन आक्रोश आम सभा का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मयंक जाट यात्रा संयोजक शांतिलाल वर्मा नेता प्रतिपक्ष, प्रभु राठौड़, श्रीमती यासमीन शेरानी, महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, मांगीलाल जैन संगठन मंत्री, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 1- वीरेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 2- बसंत पंड्या, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 3- गणेश यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 04- सोहेल काजी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वुसत, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा, सचेतक नगर निगम पार्षद दल श्रीमती आशा राजीव रावत ने आमजन से जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।