मन्दसौर : तीन माह से नहीं मिला आशाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतानआशा उषा आशा सहयोगिनी एकता यूनियन ने दिया ज्ञापन
मन्दसौर । आशा-उषा-आशा सहयोगी एकता यूनियन म.प्र. (सीटू) द्वारा 21 सितम्बर, गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को देकर आशाओं के तीन माह का प्रोत्साहन राशि का तुरंत व पूरा भुगतान किये जाने की मांग की गई।
यूनियन द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पूरा अमला मिशन इन्द्रधनुष के अभियान में मैदान में काम कर रही है। इस अभियान में मुख्य काम आशायें एवं उनका सहयोग एवं देखरेख पर्यवेक्षक कर रही है। फील्ड में इस महत्वपूर्ण अभियान में जुटी आशा एवं पर्यवेक्षकों के पिछले तीन माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जहां भुगतान किया गया है वह भी अधूरा किया गया है। सबसे कम वेतन पाने वाली आशाओं के प्रति राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यदेश का यह रवैया बेहद अन्यायपूर्ण एवं अमानवीय है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि आशा एवं पर्यवेक्षकों का जून से अगस्त 2023 तक का प्रोत्साहन राशि का पूरा एवं तुरन्त भुगतान कराया जाये।
जनवरी 2023 से अब तक बकाया सभी प्रोत्साहन राशियों का एरियर सहित तुरन्त भुगतान कराया जाये। ज्ञापन देते समय यूनियन की जिलाध्यक्ष दीपिका हलकारा, महासचिव माधुरी सौंलकी, हुरबानो सैफी, कोमल जैन, संगीता चौहान, संतोष चौहान, मंजू सांखला, मंजू जेटानिया, कविता बैरागी, संतोष जैन, सीमा पाटीदार, टीना नायक, रानू सूर्यवंशी, रफीदा गोड, निर्मला प्रजापत, मंगला सेन सहित अनेक आशा उषा कार्यकर्ता उपस्थित थी।