रतलाम प्रेस क्लब की वार्षिक साधारण सभा 24 सितम्बर को होगी
रतलाम । रतलाम प्रेस क्लब की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 24 सितम्बर रविवार को प्रात: 11.30 बजे रतलाम प्रेस क्लब भवन पावर हाऊस रोड़ रतलाम में आयोजित की गई है। सचिव यश शर्मा ने बताया साधारण सभा की बैठक में यदि समय पर कोरम पूरा नही हुआ तो आधे घंटे बैठक स्थगित कर पुन: आयोजित की जाएगी। इसमें कोरम का बंधन नही रहेगा। साधारण सभा में एजेंडे के अुनसार चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इसमें वार्षिक आय व्यय पत्रक प्रस्तुत करना, कार्यकारिणी के कार्यो का प्रतिवेदन और अनुमोदन, सविंधान संशोधन के प्रांरभिक प्रारूप की जानकारी देना, अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी।