रतलाम : रंजीश को लेकर दो पक्षों में विवाद
रतलाम । लक्कड़पीठा निवासी विकास पिता मंगल गोयल का वहीं के निवासी कमल रानवे से रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। फरियादी विकास ने बताया कि रंजिश को लेकर कमल ने उसकी पत्नि भुरी के साथ मिलकर हेमराज पिता दिनेश के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई। वहीं दूसरी ओर से फरियादिया बनी भुरी पति कमल रानवे ने पुलिस को बताया कि विकास उर्फ विक्की पिता मंगल गोयल ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। माणकचौक पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।