बीपीएड-एमपीएड के परीक्षा आवेदन जमा होना शुरू
इंदौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीपीएड और एमपीएड की परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत परीक्षा आवेदन 27 सितंबर तक सामान्य शुल्क में आॅनलाईन तरीके से जमा किए जा सकेंगे।
विवि के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में बीपीएड एवं एमपीएड के द्वितीय सेमेस्टर (पाठ्यक्रम सत्र 2022-23, परीक्षा वर्ष 2023) की परीक्षा निकट भविष्य में होना प्रस्तावित है। उक्त सेम के (नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व) परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र आॅनलाईन भरे जाना है। इसके अनुसार छात्र द्वारा महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन-पत्र विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 3 अक्टूबर तक एवं कुलपति की विशेष अनुमति से विलंब शुल्क 750 रुपए सहित 6 अक्टूबर तक भी विवि परीक्षा प्रारंभ होने से 5 दिन पूर्व तक कुलपति की विशेष अनुमति से विलंब शुल्क 1000 रुपए सहित यह आवेदन लेगा।