कैफे संचालक ने की छेड़छाड़, महिला एसआइ ने पीड़िता को धमकाया
इंदौर। लिंबोदी निवासी महिला ने कैफे संचालक हरसिमरन उर्फ अनमोल भाटिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोपित जबरदस्ती घर में घुस गया और अश्लील हरकतें की। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने तीन दिन बाद एफआइआर दर्ज की। आरोप है कि महिला एसआइ अभिरुचि कनौजिया ने पीड़िता से अभद्रता की और झूठी एफआइआर दर्ज कर ली। मामले की शिकायत जोन-1 के डीसीपी आदित्य मिश्रा को की है। पीड़िता समाजसेविका है। पीड़िता के मुताबिक, अनमोल 12 सितंबर को घर आया जबरदस्ती का प्रयास किया। 13 सितंबर को थाने में शिकायत की, लेकिन टीआइ रवींद्र पाराशर ने बगैर सुनवाई के रवाना कर दिया। तीन बार थाने जाने पर 16 सितंबर को अनमोल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता के कोर्ट और थाना में भी कथन दर्ज नहीं करवाए। 18 सितंबर को आरोपित ने पीड़िता को रोका और पुन: छेड़छाड़ की और उसके विरुद्ध दर्ज केस में समझौता करने की धमकी दी।