39वां प्राकृतिक चिकित्सा राष्ट्रीय अधिवेशन आज से उज्जैन में
उज्जैन । अखिल भारतीय प्रकृतिक चिकित्सा परिषद राजघाट नई दिल्ली का 39वां तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में आज से आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 22 से 24 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और रोटरी क्लब उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर से अनेक जाने-माने प्राकृतिक चिकित्सक भाग लेने के लिए आ रहे हैं। सम्मेलन में मुख्य विषय वर्तमान परिदृश्य में सभी के लिए स्वास्थ्य में योग व प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका या प्रासंगिकता और उसकी वस्तु की वस्तु स्थिति और संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर के प्राकृतिक चिकित्सकों के अतिरिक्त प्राकृतिक चिकित्सा के प्रशिक्षण और प्रसार प्रसार में लगी अनेक संस्थाएं और उनसे जुड़े साधक भी सम्मिलित होने जा रहे हैं। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा अधिवेशन का उद्घाटन 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे से विक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। 23 सितंबर को इस अधिवेशन में वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषयों पर तकनीकी विशेषज्ञ अपनी अपनी राय देंगे। इन सत्रों में योग व प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न तकनीकों की उपयोगिता का वैज्ञानिक विश्लेषण, मनुष्य और समाज की विभिन्न विकृतियों के समाधान में योग व प्राकृतिक चिकित्सा की प्रासंगिकता का वैज्ञानिक और प्राकृतिक प्रयोग, चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार में आने वाली समस्याएं व उनके समाधानों पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। परिषद देश में सभी के लिए प्राकृतिक स्वास्थ्य के थीम पर काम कर रही है और इसके अंतर्गत 23 सितंबर व 24 सितंबर को सुबह स्वास्थ्य संदेश यात्राएं और आओ स्वास्थ्य के लिए दौड़े कार्यक्रम आयोजन किए गए हैं जिनमें सभी प्रतिभागी व स्थानीय लोगों का समागम होगा और सब लोग प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति उज्जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाएंगे।
इसके अतिरिक्त शहर में प्राकृतिक चिकित्सा के कैंप लगाने की भी योजना है जिसमें डॉ. विमल मोदी गोरखपुर से, डॉ. रामगोपाल जोधपुर, डॉ. बसंत सिंह इंफाल से, डॉ डीडी सेंद्रे नागपुर, डॉ छगन लाल सोनवानी रायपुर, डॉ शंभू दयाल भारतीय रायपुर, डॉक्टर संजीव गोयल मेरठ उत्तर प्रदेश, डॉ. सच्चिदानंद सिकंदरा राव उत्तर प्रदेश, डॉ. भारत शाह गुजरात, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा लखनऊ, प्रो विजय कुमार कुलपति महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन तथा डॉक्टर ए के अरुण दिल्ली से आदि के व्याख्यान होंगे तथा इनके मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे प्राकृतिक चिकित्सा के कैंपों में रोगियों को मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। इस प्राकृतिक चिकित्सा के राष्ट्रीय अधिवेशन को आयोजन करने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में रामचंद्र रही अध्यक्ष अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, रोटरी रवि प्रकाश लंगर पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब उज्जैन, डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा महासचिव अखिल भारतीय प्रकृतिक चिकित्सा परिषद, प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा प्रभारी योग केंद्र दर्शन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, रोटरी अविनाश गुप्ता उज्जैन, रोटरी मुकेश जौहरी अध्यक्ष रोटरी क्लब उज्जैन, रोटरी ईश्वर चंद्र दुबे सचिव रोटरी क्लब उज्जैन आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।