विश्व अल्जाइमर्स दिवस पर प्रारंभ हुआ अल्जाइमर क्लिनिक
उज्जैन । विश्व अल्जाइमर्स दिवस के अवसर पर अवंती सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नानाखेड़ा ने इस बीमारी से निजाद पाने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए अल्जाइमर क्लिनिक की शुरूआत की है जहां प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार प्रात: 9.30 से 11 बजे तक रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। अल्जाइमर के बढ़ते हुए केसेस को देखते हुए प्रारंभ किये अल्जाइमर क्लिनिक का उद्देश्य इस प्रगतिशील बीमारी का समय रहते पता लगाना और इसका उचित निराकरण करना है। अल्जाइमर क्लिनिक की प्रतिदिन ओपीडी में अल्जाइमर के लिए परामर्श लिया जा सकता है जिससे हम अपने निकट एवं प्रिय लोगों को इस बीमारी से छुटकारा दिला सकते हैं। अल्जाइमर बीमारी का समाधान है, बशर्ते हम बीमारी के लिए जल्द सही परामर्श ले। विश्वभर में प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को ह्लविश्व अल्जाइमर दिवस ह्ललोगों के बीच अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। अल्जाइमर एक पागलपन की बीमारी नहीं बल्कि ऐसी मानसिक बीमारी है, जो आपकी रोज की दिनचर्या को काफी प्रभावित करती है।