देवास : बिजली बिल वसूली रोकने की बजाय बिजली बिल की राशि हो माफ – कांग्रेस
देवास । प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने प्रदेश के लोगों को लुभाने के लिए सितंबर 2023 तक के बिजली बिलों की वसूली पर रोक लगा दी है। अनेक उपभोक्ताओं को जो बिल दिए गए हैं उन पर लिखा गया है कि आपकी बकाया राशि अस्थगित की जा रही है। आपको आगामी माह का आने वाला बिजली का बिल का हीं भुगतान करना है शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि आम उपभोक्ता यह समझ रहा है कि उसके बिजली के बिलों की बकाया राशि को शिवराज सिंह सरकार ने माफ कर दिया है।
राशि माफ नहीं की गई है अभी बकाया राशि को होल्ड (अस्थगित) पर रखा गया है इन बकाया बिलों की राशि को कब वसूलना है सरकार द्वारा इसका आने वाले समय में निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सिंह सरकार ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व भी हजारों विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों को माफ किया था वही 2021 में भी शिवराज सिंह सरकार ने 88 हजार उपभोक्ताओं के 310 करोड रुपए माफ किए थे। प्रदेश में विद्युत उत्पादन खपत से अधिक ही हो रहा है। हम दूसरों राज्यों को बिजली बेच रहे हैं। वही नियामक आयोग हर बार बिजली के दाम बढ़ा रहा है जिससे बिजली कंपनियां मुनाफे में काम कर रही है। लेकिन इस बार बिजली बिलों को माफ करने के बजाय बिजली बिल की बकाया राशि को रोक कर ( होल्ड पर रख )आगामी माह का ही बिजली का बिल खपत के अनुसार लिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह सरासर प्रदेश के लोगों के साथ शिवराज सिंह सरकार धोखा कर रही है। उन्हें तो सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं के वोट लेना है। कांग्रेस ने मांग की है कि शिवराज सिंह सरकार सही मायनो में बिजली के बिलों को माफ करना चाहती है तो जनहित में फैसला लेते हुए बिजली बिलों को स्थगित करने की बजाय बकाया राशि को तत्काल माफ करने की घोषणा करें । पहले ही प्रदेश का बिजली उपभोक्ता बड़े हुए बिजली के बिलों को लेकर परेशान है। बिजली के बिलों का स्थगित करने जैसी लोक लुभावन घोषणा से प्रदेश के नागरिकों में सरकार के प्रति रोष प्राप्त है।