देवास माता टेकरी पर अव्यवस्थाओं का अंबार -जीतू रघुवंशी
देवास । राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू रघुवंशी ने बताया कि नवरात्रि के पूर्व संघ के पदाधिकारियों ने माता टेकरी पर माता के दर्शन कर टेकरी का दौरा किया। इस दौरान वहां पर कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली। रघुवंशी ने बताया कि माता टेकरी पर जगह-जगह रेलिंग टूटी हुई है, कई जगहों पर लाईट बंद पड़ी हुई है। टायलेट से भयंकर बदबू आ रही है, जगह जगह पर पहाड दरक रहा है जिससे कि छोटे बडे पत्थर परिक्रमा मार्ग पर एकत्रित हो रहे है जिससे कि श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी होगी। माता मंदिर की छत से पानी टपक रहा है और पूरी टेकरी पर सफाई की कमी नजर आ रही है। टेकरी पर स्थित मूर्तियों पर रंग रोगन की अति आवश्यकता है। टेकरी पर स्थित कुबेर देव की प्रतिमा की छत पर श्रद्धालुओं द्वारा पत्थर फेंके जाते है जो कि पूरी तरह से सनातन धर्म के खिलाफ है। पदाधिकारियों ने देवस्थान प्रबंध समिति एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि माता टेकरी पर हो रही अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द हल किया जाए क्योंकि नवरात्रि पर्व पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं।