देवास : मिच्छामि दुक्कडम कहकर एक दूसरे से क्षमा याचना की

देवास ।  शंखेश्वर पार्शवनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर 8 दिवसीय पर्यूषण महापर्व की सानंद पूणार्हूति हुई। जैन समाज के समाजजनों ने एक दूसरे से मिच्छामि दुक्कडम कहकर विगत वर्ष में मन वचन काया से हुई गलतियो के लिये क्षमा मांगी। नियुष भाई मेहता, कैवन भाई सलोत एवं सकलश्री संघ के सानिध्य में सुबह 7 बजे मंदिर के वार्षिक द्वार उद्घाटन का आयोजन हुआ। जिसका लाभ मांगीलाल छगनीराम जैन मैनाश्री परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजजन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत 24 सितंबर रविवार को श्री संघ की नवकारशी पश्चात सुबह 8.30 बजे वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी।

Author: Dainik Awantika