ब्यावरा : वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी एल्डर लाइन हेल्पलाईन

ब्यावरा ।  वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन (हेल्पलाइन-14567) वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझाव, भावनात्मक सहयोग, काउंसलिंग की गई। वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। यह केन्द्र सरकार की योजना, मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही है। 14567 के माध्यम से ले सकते हैं लाभ एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया द्वारा 17 मई, 2021 से संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है।

Author: Dainik Awantika