मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भूमिपूजन किया
उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में हरिफ़ाटक मार्ग पर 500 करोड रुपए की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भूमिपूजन विधि-विधान से किया। भूमि पूजन का कार्य पंडितो के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर भक्त निवास कुल 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहुमंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा। इसमें लगभग 2000 कक्ष निर्मित किये जा रहे हैं। इसमें 24 मी. रोड, वॉकवे, पोडियम गार्डन का निर्माण होगा। यह जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, सोनू गहलोत, राजेन्द्र भारती, विवेक जोशी, ओम जैन, अनिल जैन कालुहेड़ा, जगदीश अग्रवाल, विशाल राजोरिया, महाकाल मंदिर समिति के सदस्य राजेंद्र गुरु, प्रशासक संदीप सोनी, सत्यनारायण खोईवाल, श्री संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।