मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन प्रवास के दौरान करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन प्रवास पर थे। मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारम्भ किया और करोड़ों रुपये की राशि के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने निम्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया :-

*     554 करोड 89 लाख की लागत से 09 नवीन विकास कार्यो का भूमि-पूजन

*     श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के भक्‍त निवास का – लागत 500 करोड रु

*     श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के फैसिलिटी सेन्‍टर का – लागत 17 करोड रु .

*     प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन (क्षेत्रफल 1.33 हेक्‍टेयर), SPV मेसर्स जाहन्‍वी उज्‍जैन लागत राशि 6.5 करोड रु से लगभग 25 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     इण्‍डस्‍ट्रीयल क्‍लस्‍टर एसोसिएशन लागत राशि 1.5 करोड रु से लगभग 15 लोगों को रोजगार का लाभ।

*     मेसर्स SOL Engineering, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 2.0 करोड रु से लगभग 25 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 1.75 करोड रु से लगभग 17 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     मेसर्स विभोर इंडस्ट्रीज, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 1.57 करोड रु से लगभग 14 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     मेसर्स जाह्नवी कंटेनर्स, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 2.5 करोड रु से लगभग 12 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     औद्योगिक क्षेत्र फर्नाखेडी तहसील खाचरौद जिला उज्‍जैन में 58 इकाइयो का भूमिपूजन लागत राशि 22.07 करोड रु से लगभग 513 लोगों को रोजगार का लाभ ।

लोकार्पण

*     उज्‍जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित 07 विकास कार्यो का लोकार्पण –

*     उज्‍जैन स्‍मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण – लागत राशि 11 करोड़ 9 लाख रु .

*     महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्‍तारीकरण – 4 करोड रु

*     संभागीय आई.टी.आई निर्माण एवं नवीनीकरण – लागत 31 करोड़ 49 लाख रु

*     औधोगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सड़क,आर.सी.सी. सतही नाली निर्माण कार्य लागत राशि 8.07 करोड रु.

*     मेसर्स सी.पी.पेंन्ट्स विक्रम उद्योगपूरी उज्जैन लागत राशि 10.03 करोड रु से लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा.लि. यूनिट -3 उज्जैन लागत राशि 50.46 करोड रु से लगभग 87 लोगों को रोजगार का लाभ ।

*     मेसर्स अरिबा फूडस प्रा.लि. सांवेर रोड उज्जैन लागत राशि 44.85 करोड रु से लगभग 250 लोगों को रोजगार का लाभ ।

राज्‍य स्‍तरीय भूमिपूजन एवं लोकार्पण

*     राज्‍य स्‍तर पर 15 MSME क्‍लस्‍टरों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण –

  • 552 इकाइयों की होगी स्‍थापना
  • 1 हजार 937 करोड रु का निवेश
  • लगभग 28 हजार 300 लोगों को मिलेगा रोजगार।

*     राज्‍य स्‍तर पर 1708 ईकाइयों का लोकार्पण –

  • 932 करोड़ 22 लाख का निवेश
  • लगभग 16 हजार 375 लोगों को मिलेगा रोजगार

*     राज्य स्तर पर 307 ईकाइयों का भूमिपूजन .

  • 556 करोड़ 41 लाख का निवेश
  • लगभग 6 हजार 310 लोगों को मिलेगा रोजगार।