अंती प्राचीन बंकनाथ अटल दरबार मंदिर में आयोजित भजन संध्या

मनावर ।  आया सांवरा सरकार हंसते हुए आया डॉ श्री कृष्ण शरण जी महाराज  कुशाग्र समाचार सेवा मनावर जिला धार मध्य प्रदेश राधा अष्टमी के पावन पर्व पर अंती प्राचीन बंकनाथ अटल दरबार मंदिर में आयोजित भजन संध्या में संत श्री कृष्ण शरण जी महाराज ने कहा कि राधे रानी विशेष शक्ति है पांच पराशक्ति में एक राधा रानी जी है। भजन संध्या में झूमे हजारो श्रद्धालु ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित 

Author: Dainik Awantika