अपर आयुक्त नागर ने तैनात किए 50 से अधिक कर्मचारी कर शक्ति अभियान हेतु गठित किया उड़न दस्ता
उज्जैन । नगर निगम संपत्ति कर के बकायादारों को अब और मोहलत ना देते वसूली कार्य में सख्ती ला रहा है। इस क्रम में 25 सितंबर से सम्पूर्ण शहर में कर शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त आदित्य नागर ने आदेश जारी करते हुए एक उड़न दस्ते का गठन किया है जिसमें सुनील जैन, प्रभारी अधिकारी सम्पत्तिकर एवं सहायक नोडल अधिकारी, तौफिक खान, सहायक राजस्व निरीक्षक (अन्यकर), सुधीर नागर सहायक वर्ग-3, मोहनलाल थनवार, गैंग प्रभारी, योगेश गोड़ाले, गैंग प्रभारी, सोनू पटोना, हरीश पाटीदार, मोहम्मद हारून को सहयोगी के रूप में सम्मिलित किया गया है।
इसी के साथ ही शहर के विभिन्न झ़ोन क्षेत्रों में 50 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं जिसमें समस्त झोन के उपयंत्री, सहायक राजस्व निरीक्षक, प्रभारी सहायक निरीक्षक, उद्यान पर्यवेक्षक, स्वच्छता उप निरीक्षक, सहायक वर्ग-03 सहित अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
अपर आयुक्त आदित्य नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कर शक्ति अभियान अन्तर्गत बड़े बकायादारों की वसूली हेतु उड़न दस्ते का गठन किया गया है विभिन्न कर्मचारियों के साथ ही संबंधित झोन के भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक व भवन दरोगा सम्मिलित रहेंगे साथ ही समस्त झोन अन्तर्गत विभिन्न कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो प्रतिदिन देयक वितरण एवं राशि वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करेंगे एवं प्रगति प्रतिवेदन अभियान के सहायक नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।