जहां मचाई दहशत, वहीं निकाला हिस्ट्रीशीटर टोपी का पैदल जुलूस
गैंगवार को लेकर थी आंशका, अब दोनों गैंग के सरगना अंदर
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने इलाके में दहशत फैलाने वाले गुंडे का पैदल जुलूस उसी इलाके में निकाला गया, जहां बदमाश का आतंक है। बताया जाता है कि पकड़ाने के दौरान गुंडा टोपी नाले में कूद गया था। जिससे उसके पैर में चोट आई है। पुलिस ने टोपी को पकड़ने के बाद इलाके में बड़ी गैंगवार की साजिश को नाकाम कर दिया।
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने महेश टोपी पुत्र किशनलाल टोपी निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी का इलाके में जुलूस निकाल दिया। महेश टोपी ने गुरुवार रात इलाके के बदमाश शुभम नेपाली के घर पर अपने साथी बिज्जू के साथ मिलकर हमला किया था। इस हमले में शुभम की मां दुर्गाबाई और पत्नी घायल हुई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज किया ओर इधर महेश टोपी की तलाश शुरू की।
द्वारकापुरी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि टोपी अहीरखेड़ी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद उसकी धरपकड़ के लिये टीम बनाई गई। जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उसने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और छूटकर भागने लगा। इस दौरान वह एक नाले में कूद गया। टोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके बाद इलाके में उसका पैदल जुलूस निकालकर रहवासियों के सामने उठक-बैठक लगवाई गई।
गैंगवार की थी आशंका
शुभम नेपाली को पांच दिन पहले पुलिस ने जेल भेजा। शुभम ने महेश टोपी की हत्या के लिये पिस्टल खरीदी थी। जिसमें गैंगवार की आंशका बढ़ गई थी। इलाके में दोनों अपनी दहशत कायम करना चाहते हैं।