जीतू पटवारी ने खेला केरम

जावरा । जन आक्रोश यात्रा को लेकर यात्रा प्रभारी प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी जब विधानसभा क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव पहुंचे तो यहां पर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने उनका आत्मीय स्वागत सम्मान किया ।फिर यात्रा के दौरान थोड़ा मनोरंजन एवं आराम हो सके इसके लिए केरम का आयोजन किया गया ।जहां कैरम बोर्ड पर जीतू पटवारी, डीपी धाकड़, युसूफ कडपा राजेश भरावा एवं नीति राज सिह आदि नेताओं ने कुछ समय कैरम बोर्ड पर खेल कर मनोरंजन कर रिलैक्स हुए।

Author: Dainik Awantika