रतलाम । लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा डिस्ट्रिक्ट लायन लीडरशिप इंस्टिट्यूट कार्यशाला का भव्य आयोजन 24 सितंबर रविवार को होटल बालाजी सेंट्रल, रतलाम पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें रतलाम, झाबुआ और धार जिले के लगभग 120 लायन सदस्य भाग ले रहे हैं जिन्हें डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ वक्ता अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
शिविर संयोजक रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया कि उक्त शिविर में लायन वाद से संबंधित विभिन्न प्रकल्पों तथा साहित्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उचित मार्गदर्शन शिक्षण प्रदान किया जावेगा। शिविर का प्रारंभ प्रात: 11 बजे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल करेंगे । शिविर में रतलाम, धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिले के लायन भी हिस्सा लेंगे।