श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की दीवार तोड़ने से आक्रोश
उज्जैन । निजातपुरा स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की दीवार को अवैध निर्माण बताकर गलत तरीके से तोडने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद पूनम मोहित जायसवाल ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर आपत्ति जाहिर की है। राय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 19 अंतर्गत निजातपुरा स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा हेतु वर्षों से दीवार निर्मित थी। बारिश के कारण तेज हवा, तुफान के कारण उक्त दीवार ध्वस्त हो गई थी, मंदिर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनसहयोग से पुन: दीवार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उस दीवार को झोन क्रमांक 2 के सहायक यंत्री साहिल मेदावाला द्वारा गलत तरीके से अवैध बताकर तोड दिया गया जिसके कारण क्षेत्रीय रहवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निगमायुक्त एवं महापौर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें भी नहीं है, फिर दीवार किस आधार पर तोड़ दी गई। नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं पार्षद पूनम मोहित जायसवाल ने निगमायुक्त से अनुरोध किया कि झोन क्रमांक 2 के सहायक यंत्री साहिल मैदावाला पर तत्काल कार्यवाही की जाए।