धर्म जागरण यात्रा : जय भारत के संकल्प को लेकर रैली निकाली

उज्जैन ।  नागझरी सुबह 10 बजे से घटिया ग्रामीण होते हुए पनविहार से भैरवगढ़ तक सनातन धर्म जागरण मंडल द्वारा डॉक्टर जगदीश चौहान के नेतृत्व में उज्जैन में बड़ी वाहन रैली का आयोजन किया है।
वाहन रैली और इस यात्रा का उद्देश्य डॉ जगदीश चौहान ने बताया कि समरसता और सनातन धर्म के प्रति धर्म का जागरण करना और गांव, गली-गलियारों में राष्ट्र धर्म श्री राम मंदिर और यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नारी शक्ति वंदन अधिनियम के प्रस्ताव का जन सामान्य के बीच में जन जागरण करना सनातन धर्म आदि अनादि काल से भारतवर्ष का मणि मुकुट रहा है और धर्म राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र जागरण का यह संकल्प लेकर धर्म जागरण यात्रा जय सनातन जय भारत और भारत की यशस्वी संस्कृति परंपरा राष्ट्र को जीवंत और इस राष्ट्र के नागरिकों का उत्साह वर्धन करती है हमारी संस्कृति की और राष्ट्र धर्म की रक्षा करने के लिए गांव, गली, गलीयारों से लोग अपना संकल्पित भाव लेकर इस यात्रा में जुड़ने और इस यात्रा के माध्यम से मध्य प्रदेश में पुन: एक राष्ट्र हितेषी राष्ट्र कल्याण वाली विचारधारा मध्य प्रदेश में स्थापित हो इस संकल्प को लेकर यात्रा में लगभग बड़ी संख्या में लोग समलित हुए और यात्रा की सभा का आयोजन घटिया कृषि मंडी प्रांगण में हुआ सभा को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आचार्य रामस्वरूप जी महाराज एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री मोहन नारायण जी संस्थापक शाहिद समरसता मिशन के ओजस्वी वक्ता और प्रखर विचारक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की राष्ट्र को मजबूत करने के लिए धर्म को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संकल्पित होकर योग्य और सक्षम व्यक्तियों को समाज में के योगदान से आगे बढ़ाना एवं जिन्होंने जीवन में गरीबी देखी हो एवं जमीनी काम किया हो ऐसे व्यक्ति इस समाज के दुख दर्द को बांट सकते हैं और कम कर सकते हैं तथा आवाहन किया की जीवन का संकल्प आत्मा से होना चाहिए सब मिलकर राष्ट्र के कल्याण के लिए संकल्पित होना होगा राष्ट्रीय विचारक टङ्मँंल्ल ठं१ं८ंल्ल जी ने भी अपने ऐतिहासिक भाषण में इसका जिक्र किया था. आज केंद्र सरकार ने इस दिशा में मजबूत कदम उठाया है हम इस बिल का स्वागत करते है. महिला आरक्षण बिल को लेकर देशभर में चर्चा है, देश की आधी आबादी यानी महिलाओं की भागीदारी हमें सुनिश्चित करना चाहिए ऐसे में देश महिलाओं को सुनना चाहिए की बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं के आरक्षण का पक्ष रखा था. कार्यक्रम का आभार श्री विक्रमसिंग जी नाजरपुर ने किया सभी यात्री सहभागियों कामहिला आरक्षण बिल को लेकर देशभर में चर्चा है, देश की आधी आबादी यानी महिलाओं की भागीदारी हमें सुनिश्चित करना चाहिए ऐसे में देश महिलाओं को सुनना चाहिए की बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं के आरक्षण को लेकर क्या कहा था। महिलाओं के आरक्षण का पक्ष रखा था कार्यक्रम का आभार विक्रमसिंग नजरपुर किया।

Author: Dainik Awantika