मंछामन गणेश मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन आज

उज्जैन ।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बंटी टॉक मित्र मंडली एवं मंचमन गणेश कॉलोनी परिवार की ओर से महा आरती एवं महा प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है। बंटी टाक ने बताया और भक्तजनों से अपील की है कि इस वर्ष भी 23 सितंबर शनिवार को मंछामन गणेश मंदिर प्रांगण में भव्य महाआरती का आयोजन होगा। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika