अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर कार्यकारिणी घोषित
इंदौर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर द्वारा नवीन सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी कल घोषित की गई। नवीन कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष डॉ.कृष्णकांत धाकड़ को निर्वाचित किया एवं सार्थक जैन को नगर मंत्री निर्वाचित किया गया।
उक्त कार्यकारिणी में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया उपस्थित रहे। चेतस ने अपने वक्तव्य के दौरान मुख्य रूप से हर परिसर में परिषद के कार्य को ओर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य जिस जिस परिसर में रहेगा वहां भारत माता की जय के ही नारे सुनाई देगे , इसलिए इंदौर महानगर के प्रत्येक संस्थान में हमारे कार्यकर्ता सक्रिय होने चाहिए ताकि देश विरोधी ताकते वहां न पनपे।
आज के विद्यार्थी का जीवन सार्थक व आनन्दमय बने। इस हेतु कला ,खेल , पर्यावरण , सेवा जैसी गतिविधियों से आज के विद्यार्थी को जोड़ना पड़ेगा । कार्यक्रम की शुरूआत परिषद गीत से हुई। जिसके पश्चात डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी द्वारा कार्यकारिणी भंग की गई। निर्वाचन अधिकारी डॉ मनीष दुबे द्वारा कृष्णकांत धाकड़ एवं सार्थक जैन के नामों की घोषणा की गई। जिसके पश्चात नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष जी द्वारा नवीन सत्र की घोषणा की गई। नवीन घोषणा में देवेंद्र यादव,अमन शर्मा, अनुज शुक्ला, रितेश पटेल एवं हिमानी चव्हाण को नगर सहमंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही विभिन्न आयाम, कार्य एवं गतिविधि के भी प्रमुख नियुक्त किए गए। मंच संचालन रितेश पटेल ने किया एवं आभार सार्थक जैन ने माना।