देवास : बारह सौ से ज्यादा महिलाओं ने लिया आयुष गतिविधियों का लाभ

देवास ।  21 सितम्बर प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत एवं हर दिन हर घर आयुर्वेद की थीम पर आयुष विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आजीविका मेले में तीन दिनी प्रदर्शनी तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि प्रदर्शनी में गर्भावस्था के दौरान आयुष आहार परामर्श, औषधीय पौधों की जानकारी तथा विवरण, रोग प्रतिरोधी औषधी का वितरण, बेहतर जीवन के लिए आयुष आचार संहिता, ऋतुु अनुसार आहार विहार के साथ साथ लोगों को मोटे अनाज के फायदे तथा महत्व बताया जा रहा है। आयुष प्रदर्शनी प्रभारी डॉ. ममता जूनवाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के आजीविका मेले में करीब बारह सौ से ज्यादा महिलाओं ने देखा तथा आयुष विभाग की जनहितेषी गतिविधियों से रूबरू हुई।

डॉ सुभाष भार्गव तथा डॉ. प्रांजलि भारद्वाज ने प्रदर्शनी संबंधी जानकारी दी। विनोद मालवीय तथा दिलीप परमार ने चालीस महिलाओं की खून में हिमोग्लोबिन की जांच की। सविता राठौर ने रोग प्रतिरोधी औषधियों का वितरण किया। डॉ. जुनवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शनी स्थल मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर्स महिलाओं की विभिन्न बिमारियों की जांच कर निशुल्क औषधियां भी वितरित करेंगे।