माकड़ोन : ठेले वालों को लोन देने में यूको व सभी बैंकें कर रही हैं आनाकानी

माकड़ोन ।  केंद्र सरकार की स्टेट वेंडर योजना जिसमें 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन सब्जी का ठेला लगाने वालों से लेकर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों को दिया जा रहा है। कई दिनों से इस योजना में सुस्ती आ गई थी लाभार्थी को बैंक चक्कर पर चक्कर दे रहा है, बैंक नगर परिषद भेज रहा है और नगर परिषद बैंक में भेज रहा है इसको देखते हुए कल निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने सभी बैंक मैनेजर की एक बैठक बुलाई और बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपको जो भी इस योजना के लिए लक्ष्य दिया है उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आप शिविर लगाइए। जनता से बात कीजिए। इस योजना का लाभ गरीब ठेला संचालक और वेंडर को मिले इसका पूरा ध्यान रखिए और लक्ष्य के अनुरूप काम करिए। कुछ दिन बाद मैं निरीक्षण करूंगा और यदि निरीक्षण में कोताही पाई गई तो मैं संबंधित बैंक पर ताला भी लगा सकता हूं। उल्लेखनीय है कि कुछ सालों पहले जब इस योजना में आम लोगों को लाभ नहीं मिल पाया था तो कलेक्टर आशीष सिंह ने बैंक पर तालेडाल दिए थे।