बेरछा भागवत कथा में देव छठ पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
बेरछा । समीपस्थ ग्राम गोयला के प्रसिद्ध श्री वीर तेजाजी धाम नाग मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई के साथ देव छठ के पावन पर्व पर श्री देवनारायण जन्मोत्सव बड़े हर्षो उल्लास एवं आनंद के साथ मनाया गया अवसर पर सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता संत श्री राजेश्वर नगर जी ने श्रोताओं को बधाइयां एवं शुभकामनाएं व्यक्त की कथा के विविध प्रसंगों के दौरान पंडित नागर जी ने कहा कि व्रत पर्वत त्यौहार उत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों से मानव को नव चेतना एवं सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती है ईश्वर के जीवन चरित्र से मनुष्य को सत्कर्म की प्रेरणा लेकर मानव जीवन एवं लोक कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए ईश्वर के विभिन्न अवतारों एवं लीला चरित्र में दुख कठिन एवं जटिल परिस्थितियों में जीवन जीने की शिक्षा एवं ज्ञान मिलता है परमात्मा की भक्ति से ही मानव जीवन सफल होता है ईश्वर के विभिन्न अवधारणा एवं लीला चरित्र से दुख कठिन एवं जटिल परिस्थितियों में मानव को जीवन जीने की शिक्षा एवं ज्ञान मिलता है परमात्मा की भक्ति से ही मानव जीवन सफल होता है ।