किश्त चुकाने के लिये दिया था लूट की वारदात को अंजाम -बारदान कारोबारी को लूटने वाले बदमाश रिमाांड पर
उज्जैन। बारदान कारोबारी के साथ हुई लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को शनिवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। बदमाशों ने लोन की किश्त चुकाने के लिये वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर 75 हजार रूपये और बाइक बरामद की गई है। पंवासा थाना क्षेत्र के पिंगलेश्वर और श्री सिंथेटिक्स चौराहा के पास आलू-प्याज मंडी में बारदान का कारोबार करने वाले लियाकत खां और उसके भाई सलीम के साथ 31 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे के लगभग लूट की वारदात होना सामने आया था। बाइक सवार 2 बदमाशों ने लियाकत की जुपिटर को धक्का दे दिया था। लियाकत और उसका भाई गिरने से घायल हो गये थे। बदमाश जुपिटर एमपी 41 एनडी 7522 लेकर भाग निकले थे। जिसकी डिक्की में 2 लाख रूपये रखे थे। लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की थी। 22 दिन बाद पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई। बदमाश विजयांगजमंडी के ग्राम गोपाल सुनवानी के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता अशोक वर्मा 32 वर्ष और सिकंदर पिता अजगर पटेल 37 वर्ष है। पूछताछ में दोनों ने लूट करना कबूल किया, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटे गये 2 लाख में से 75 हजार रूपये और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि लूट का मास्टर माइंड जितेन्द्र उर्फ जीतू है, जिसने लोन ले रखा है। जिसकी किश्त चुकाने के लिये उसने लूट को साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उसने कुछ राशि कर्ज चुकाने और कुछ मौज-मस्ती में खर्च कर दी है। एक दिन की रिमांड अवधि में कुछ ओर राशि बरामद होने की संभावना है। सेलून की दुकान, कर चुका है प्राणघातक हमला मिली जानकारी अनुसार जितेन्द्र विजयागंजमंडी में सेलून की दुकान चलता है। उसके खिलाफ वर्ष 2022 में प्राणघातक हमला करने का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है। वह लियाकत के बारे में जानता था कि बारदान का बड़ा करोबारी है और उसका लेनदेन लाखों का है। लियाकत उसकी दुकान से कुछ दूरी पर लेनदेन के सिलसिले में खाद-बीज का व्यवसाय करने वाले ओमप्रकाश पाटीदार के आता-जाता था, इस बात की जानकारी भी जितेन्द्र को थी। लेकिन लियाकत उसे नहीं जानता था। इसका फायदा उठाकर जितेन्द्र ने लियाकत को लूटने की योजना बनाई थी। 31 अगस्त को लियाकत के आने पर उसने नजर रखी और दोस्त सिकंदर के साथ उज्जैन लौटते समय पीछा कर लूट को अंजाम दे दिया। रूपये निकाल लावारिस छोड़ी जुपिटर जितेन्द्र ने जुपिटर को धक्का देकर लियाकत और सलीम को गिरा दिया था और चाबी लगी जुपिटर लेकर भाग निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद चाबी से डिक्की खोलकर उसमें रखे 2 लाख रूपये निकाले और जयवंतपुरखेड़ा के समीप सड़क किनारे झाडिय़ों में जुपिटर छोड़ कर भाग निकले थे। वारदात के बाद सर्चिंग में लगी पुलिस को देर रात जुपिटर लावारिस हालत में मिल गई थी। बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरे देखे थे, फुटेज मिलने पर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया।