उधारी के रूपयों को लेकर चले लात-घूंसे शोध संस्थान में सुअर घूसने की बात पर विवाद
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जरखोदा में उधाराी के रूपयों को लेकर तालिम पिता छोटू पटेल 26 वर्ष और शमशेर तिा यासीम 18 वर्ष के बीच लात-घूंसे चल गये। दोनों के साथी भी विवाद में कूद पड़े और मारपीट कर एक-दूसरे का जान से मारने की धमकी दी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 323, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज करते हुए बताया कि तालिम ने कुछ माह पहले शमशेर को रूपये उधार दिये थे। जिसे वापस लौटने के लिये बोल रहा था। लेकिन शमशेर अनाकानी कर रहा था। मामले की जांच की जा रही है शोध संस्थान में सुअर घूसने की बात पर विवाद
उज्जैन। देवासरोड जैन संस्थान के कर्मचारी पिंकेश पिता गोपाल सोलंकी के साथ शनिवार दोपहर कुछ लोगों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पिंकेश की शिकायत पर नागझिरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पिंकेश का कहना था कि मारपीट कर धमकी देने वाले संस्थान के अंदर विवाद करने वालों के सुअर आ जाते है। जिससे देखने के बहाने संस्थान में प्रवेश करते है। कई बार पहले भी मना किया जा चुका है।