आरटीओ में हड़ताल खत्म होते ही फिटनेस के लिए पहुंचे सैकड़ों वाहन

 

हड़ताल के कारण पांच दिन से फिटनेस, परमिट और लाइसेंस के कार्य हुए प्रभावित

इंदौर। प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में चल रही हड़ताल पांच दिन बाद खत्म हो गई और शनिवार को सभी आफिस अपने तय समय से खुले। हड़ताल खत्म होने की जानकारी लगते ही कार्यालय के बाहर फिटनेस के लिए वाहनों की कतार लग गई। सैकड़ाें वाहनों के फिटनेस किए गए। हड़ताल के कारण पांच दिन से फिटनेस, परमिट और लाइसेंस के कार्य प्रभावित थे। इस दौरान आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की फाइलों की पेंडेंसी भी बढ़ गई है।
नायता मुंडला स्थित परिवहन कार्यालय में सोमवार से चल रही हड़ताल शनिवार को समाप्त हुई। इस कारण आरटीओ कार्यालय में कमर्शियल वाहनों के फिटनेस के लिए लाइन लग गई। करीब 120 वाहनों के फिटनेस किए गए, जबकि आम दिनों में करीब 100 वाहनों के फिटनेस किए जाते है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आह्वान पर आरटीओ की हड़ताल बुलाई गई थी। पांच दिन से आरटीओ आफिस बंद होने से आवेदकों को असुविधा होने लगी थी। हजारों वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, परमिट सहित लाइसेंस के कार्य प्रभावित हो रहे थे। गणेशोत्सव में बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट भी देरी से जारी होगी।