मल्हारगढ़ : बगैर सर्वे के मुआवजा दे शिवराज सरकार-श्री सिसौदियासोयाबीन की फसल को मजदूरों से कटवाना भी महंगा पड़ रहा है किसानों को
मल्हारगढ़ । क्षेत्र में अल्पवर्षा व लगातार वर्षा से सोयाबिन की फसल पूरी तरह चोपट होगई,भाजपा की शिवराज सरकार मुफ्त की चुनावी रेवड़ियां बाटने में व्यस्त है पर किसानों को अभी तक फसल नुकसानी का मुआवजा व बीमा नही मिला है।
रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कई खेतो में जाकर किसानों से चर्चा की।किसानों ने बताया कि खेत को खाली कराने के लिए व अगली फसल की तैयारी को लेकर महंगे मजदूर लगाकर सड़ी गली सोयाबीन की फसल को कटा रहे है खेतो में अभी भी पानी भरा है महंगा बीज लाकर हमने सोयाबीन की फसल बोई पुराने लेन देन करने के साथ ही, नया मकान व घर मे माँगलिक कार्यो की भी कार्ययोजना बना रखी थी पर सभी योजनाओं पर पानी फिर गया अब ओर कर्जा लेना ही पड़ेगा।
बगैर सर्वे के मुआवजा दे भाजपा की शिवराज सरकार।
कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि हम लगातार भाजपा की शिवराज सरकार व क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश जी देवड़ा से बगेर सर्वे के मुआवजे की मांग कर रहे है इसके लिए ज्ञापन,धरने,तहसील कार्यालय के घेराव तक कर रहे है लेकिन भाजपा की शिवराज सरकार व प्रदेश के वित्तमंत्री कान में तेल डालकर सो रहे है यह तो चुनावी रेवड़ियां बाटने में व्यस्त है किसानों की तो यह सिर्फ बात करते है उनके लिए करते कुछ भी नही है।सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसान,गरीब,मजदूर की बात करी है भाजपा ने हमेशा पूंजीपतियों की बात करी है।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि किसान हितेषी होने ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल गई है सोयाबीन की फसल के इतने बड़े नुकसान को नेत्राकंन सर्वे बन्द आखों से करवाया जिसमे 15 से 20 प्रतिशत ही नुकसान बताया गया,शर्मा ने कहा कि 2019 में भी फसले चोपट हुई थी उस समय कमलनाथ जी ने बगेर सर्वे के मुआवजा दिया था उसी तर्ज पर शिवराज सरकार को भी 40 हजार रुपये हेक्टेयर के मान से किसानों को मुआवजा देने चाहिए।