मन्दसौर । रविवार को नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर की रथयात्रा निकाली गई। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन पर साध्वी श्री सोम्यरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ४ की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह रथयात्रा आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा निकाली गई। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्री संघ से जुड़े श्रावक श्राविकाये शामिल हुए।आराधना भवन श्री संघ के द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन किया गया। यह रथयात्रा आराधना भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर पुन: आराधना भवन पहुंची। रथयात्रा की चल समारोह के मार्ग में कई स्थानों पर गहुली भी की गई। इस रथयात्रा में प्रभु शांतिनाथजी की प्रतिमा को रथ में विराजित कियागया। श्रावकों ने अपने कंधे पर प्रभुजी के रथ को बिठाकर उन्हें नई आबादी क्षेत्र में भ्रमण करया। इस रथयात्रा में श्री संघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, कोषाध्यक्ष अनिल धींग, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मंगेश भाचावत, समाजसेवी मुकेश धींग, काका सुनील दक आदि शामिल हुए।