मन्दसौर : पांच दिवसीय आवासीय जीव विज्ञान प्रशिक्षण का समापन हुआ

मन्दसौर । सीखना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो व्यक्ति हमेशा अपने आप को एक विद्यार्थी की तरह मानता है, वही निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होता है, यही तथ्य शिक्षकों पर भी लागू होता है और इसी तारतम्य में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय जीव विज्ञान प्रशिक्षण महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ .मा .विद्यालय मंदसौर में संपन्न हुआ जहां सभी शिक्षकों ने अपने अनुभवों को एक दूसरों के साथ साझा किया वहीं छात्र बनकर पूर्ण जिज्ञासा के साथ सीखा भी है। मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती कीर्ति सक्सेना एवं श्री आर एस खारोल द्वारा न केवल प्रशिक्षण को किताब से निकालकर प्रकृति से जोड़ा बल्कि चार्ट व मॉडल द्वारा प्रत्येक अवधारणा का सरलीकरण भी किया गया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि अब विद्यार्थियों का ज्ञान परीक्षा परिणाम तक सीमित न रहकर उनके सर्वांगीण विकास व बेहतर राष्ट्र के निर्माण में भी उपयोगी बने। इसीलिए नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एनसीईआरटी पुस्तकों के प्रत्येक बिंदु को गहराई से समझाने पर विशेष ध्यान दिया गया सभी के आपसी सहयोग व अनुशासन के साथ आज अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक लोकेंद्र डाबी के दिशा निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास के आतिथ्य में प्रेरणात्मक उद्बोधन के साथ प्रशिक्षण का समापन हुआ।