माकड़ोन : गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनायाल्ल अखाड़ो के कलाकारो ने दिखाए करतब
माकड़ोन । गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्रीदेवनारायण जी का जन्म उत्सव माकड़ौन नगर में बड़े ही धूम धाम (देव छट) के रुप में अष्टमी तिथि को मनाया गया भगवान श्री देवनारायण जी कि देवछट पर माकड़ौन नगर में बड़ी धूमधाम के साथ डीजे ढोल- नगाड़े नृत्य करने वाली घोड़ी ऊंट तथा बैंड बाजे अखाड़े के पहलवानो ने अपने अपने करतब दिखाते हुए शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई जिसका कपड़ा बाजार , बस स्टैंड , मंडी चौराह आदि स्थानो पर राजनिति संगठनों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न संस्थाओं, समाजसेवियो आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर प्रांगण मे पहुचकर जन सभा मे परिवर्तित हुई जहा पर गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों ने भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के बारे में समाज के युवाओं को बताया तथा गुर्जर समाज से अपील की आप लोग आगे आए और अपने बेटे बेटियों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाएं और उन्हें अच्छी शिक्षा देकर समाज का और अपना नाम गौरवांवित करें ऐसी उन्हें प्रेरणा दें आज गुर्जर समाज के कई बालक बालिकाएं अच्छी-अच्छी पोस्ट जैसे जज , आईएएस, आईपीएस ,डॉक्टर ,शिक्षक,पत्रकार आदि विभिन्न वरिष्ठ पदों रहकर समाज सेवा का कार्य कर रहे है।
वही कार्यक्रम के पुर्व क्षेत्रीय विधायक महेश परमार ने 3 लाख 50 हजार रुपए नगद मंदिर समिती माकड़ौन को दिए आबकारी ठेकेदार रामपूजन सिंग ने ?51000 लोग दिए साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने मंच से संबोधित करते हुए घोषणा कर कहां की आप सबके आशीर्वाद से मैं विधायक बनने पर भगवान श्री देवनारायण मंदिर माकडोन में निर्माण हेतु 10 लाख 51 हजार रुपये दिए जाएंगे और कहां की अगर यह राशि कम पड़ेगी तो समाज के कहने पर राशि बढा दी जाएगी समाज व समिति ने 3 लाख 51000 इकट्ठा किया पूरे दिन चले आयोजन में पुलिस और प्रशासन का अच्छा सहयोग दिखा कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।
शोभायात्रा में गांव गांव के गुर्जर समाज के अखाड़ो के पहलवानो ओर सनाज के नव युवको जो विभिन्न वरिष्ठो पदो पर रहकर समाज का नाम गौरवांवित कर समाज सेवा कार्य कर रहै है ऐसे नव जवानो का उत्साह वर्धन के लिए मंदिर समिति द्वारा सभी का श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया साथ ही अखाड़ो के पहलवानो का स्वागत कर नगद ग्यारह सौ रुपए सभी को अतिथियों द्वारा पुरस्कार के रूप में देकर उनका उत्साहवर्धन किया शोभायात्रा में लगभग 15 से 30 अखाड़े व झांकी मंडली इस महापर्व देवछट कार्यक्रम में शामिल हुई।
श्रीदेव छट शोभा यात्रा कार्यक्रम मे अतिधि के रूप में बाबूलाल गुर्जर पंडा देवस्थान परी होकमसिंह गुर्जर पंडाजी देवस्थान मानसा मदनलाल पंडाजी देव स्थान माकड़ौन आदि सहित समस्त गुर्जर समाज के वरिष्ठ जनो कि
विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ यह जानकारी ऊकार सिंह जी चांदना ने दी।