सुसनेर : गणपति पंडालों में गूंज रहे जयकारे सुबह-शाम हो रही गणेशजी की आरती
सुसनेर । इन दिनों नगर में गणपति के भजन गुंजायमान हो रहे हैं। छोटे- छोटे बच्चों से लेकर युवा -युवतियां और बुजुर्ग सभी भगवान की सेवा में लगे हुए हैं। पंडालों में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है वही घरों में रोजाना विघ्नहर्ता का पूजन अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है। नगर सहित ग्रामीण अंचनों में 100 से अधिक जगहों पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है, नगर के शुक्रवारिया बाजार में चवरा का मंदिर,महाकाल मित्र मंडल के द्वारा सत्यनारायण गली में, बाल गणेश उत्सव समिति ने सराफा बाजार में, डॉक बंगला चौराहे पर युवा गणेश उत्सव समिति आदि उत्सव पांडालों में गणपति की आकृर्षक झांकियां सजी हुई है जिसके दर्शन करने के लिए शाम को लोग पांडालों में पहुंच रहे हैं।
गणेश उत्सव के बाद लोगों ने दुर्गा उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, आगामी समय में लगातार त्यौहार आने के कारण बाजार में भी चल-पहल बढ़ गई है। बाजार में रोनक आने के कारण व्यापारी भी खुशनजर आ रहे हैं। पूरे नगर का माहौल धर्ममय बना हुआ है, इधर घर में भी पूजन अनुष्ठान कर भगवान गणेश को मानने में लगे हुए हैं। व्यापारियों ने बताया कि गणेश उत्सव के बाद से ही बाजार में रोनक आना शुरू हो जाती है।
क्योंकि इसके बाद लगातार त्यौहार का आगमन होता है।