महिदपुर : सीएम के ऋण वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण से दिखाया
महिदपुर । नगरीय क्षेत्र के हाथठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी पटरी वालों का पथ विक्रेता महासम्मेलन में 60 हजार हितग्राहियों को रू 95 करोड का ऋण वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा लाईव प्रसारण से संबोधित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्षा नानीबाई ओमप्रकाश माली ने की। कार्यक्रम में पार्षदगण सहित बड़ी संख्याओं में योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका परिषद महिदपुर द्वारा किया गया। अतिथि कैलाश राठी (पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष) सुनिल जैन (विधायक प्रतिनिधि)/ गुलाम मो बाबा नागोरी पाषर्द वार्ड 14, इमरान अली/रईश कुरैशी ओमप्रकाश मालि (प्रतिनिधि) द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृती पत्र वितरीत किये गये नगरीय क्षेत्र के हाथठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी पटरी वालों का महासम्मेलन का प्रारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था एलईडी के माध्यम से नगरपालिका महिदपुर में की गई। इसी तारतम्य में नगरपालिका महिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप 10, 20 एवं 50 हजार के 40 प्रकरणों में ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस ने उक्त योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना अभी तक नगर के 981 हितग्राहियों को 10 हजार/261 हितग्राहियों को 20 हजार तथा 36 हितग्राहियों को 50 हजार का (कुल 1278 हितग्राहियों को) ऋण वितरण कराया गया है।