खाचरौद : श्री वीरतेजाजी के निशान धूमधाम से नगर में निकले
खाचरौद । नगर में वीर तेजाजी दशमी पर्व परंपरानुसार मालीपुरा तेजाजी की ओटले से वीर तेजाजी के निशान ढोल ढमाके के साथ निकले। सत्यवादी निष्ठा के प्रतीक व लोकदेवता के नाम से जाने वाले वीर तेजाजी का भी नगर में निशान यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। निशान यात्रा मालीपुरा से उज्जैन दरवाजा, विक्रम मार्ग, सागरमल मार्ग, गणेश देवली, अनंतनारायण चैराहा, जवाहर मार्ग, चबूतरा चौराहा, लक्ष्मीनाथ मंदिर चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड होते हुवे। श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तालाब की पाल पर स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर भक्तो द्वारा निशान चढ़ाये गये। उक्त यात्रा में अधिक संख्या में महिला पुरूष शामिल हुवे। मंदिर में प्रात: से ही मंदिर में भक्तों का तांता दर्शन करने का लगा रहा। निशन की महाआरती व प्रसादी वितरण का किया।