शुजालपुर : छात्रों ने रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

शुजालपुर । नगर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान का क्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार व सीएमओ पवन कुमार अवस्थी के निर्देशन में एक स्वच्छता रैली का आयोजन सिटी क्षेत्र में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। शास्त्री स्कूल के छात्रों ने इस दौरान लोगों को गीला कचरा एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इसको कैसे अलग-अलग डाला जाए और इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया। स्वच्छता अधिकारी सोहन खत्री में बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई। इस अवसर पर सभापति दीप्ति कपिल व्यास, सोहन खत्री, संदीप ललावत, प्रहलाद मालवीय, संतोष भैरवी दरोगा, अशोक मालवीय भी शामिल रहे।

Author: Dainik Awantika