धार : निर्वाचन कार्य के साथ ही सभी अधिकारी विभागीय कार्य भी समय पर संपादित करें – कलेक्टर मिश्रा
धार । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन कार्य के साथ ही सभी अधिकारी विभागीय कार्य भी समय पर संपादित कराएं।एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भारी वर्षा से प्रभावित इलाकों का सर्वे पूर्ण करने की कार्यवाही शीघ्र करें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी और समस्त एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी आपसी समन्वय और जवाबदेही से चुनाव कार्य के दायित्व का निर्वहन करें और नियम निर्देशों का भलीभाँति अध्ययन करें। साथ ही ईआरओ मतदाता परिचय पत्र वितरण की भी लगातार समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए की 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पहुँचने में असमर्थ हैं उनकी पहचान बीएलओ घर घर जाकर करेंगे और सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के विश्राम गृहों की मरम्मत समय पर करवा लें। उन्होंने
लाड़ली आवास योजना, लाड़ली बहनों को रसोई गैस,ज़िले में कार्यरत और निर्माणाधीन संजीवनी क्लिनिक के बारे में जानकारी ली और ज़रूरी निर्देश दिए।