धार : खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ
धार । परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन विकासखण्ड मनावर के ग्राम टेमरनी, बाग के ग्राम घूमिया तथा धार के ग्राम देदला में गत दिवस किया गया। जिसमें विकास खण्डों के 315 कृषक को खरीफ कृषक संगोष्ठी के माध्यम गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, बीज उत्पादन तकनीक, बायोफर्टीलायज़र, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदा, उर्वरकों का अग्रिम उठाव, नैनो यूरिया, वर्मी कम्पोस्ट, कपास में गुलाबी कीट के रोकथाम, वर्मी कम्पोस्ट एवं उद्यानिकी फसलों की जानकारी से वैज्ञानिको ने कृषको को विस्तारपूर्वक बताया गया। खरीफ कृषक संगोष्ठी में उपस्थित डॉ धारवेंद्र सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मनावर, डॉ एस एस चौहान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धार, एन, के, ताम्बे सर कृषि विशेषज्ञ इंदौर, के एस झनिया उप परियोजना संचालक आत्मा धार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, प्रभारी बीटीएम, जनप्रतिनिधिगण. ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।