तेजगति से दौड़ती बस ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर
उज्जैन। बाइक पर सवार होकर वृद्ध दम्पति पोते के साथ भगवान चिंतामण गणेश के दर्शन करने गये थे। जहां से वापस लौटते वक्त तेजगति से ओव्हर टेक करती बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों घायल हो गये। लोगों की मदद से उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की है।मक्सीरोड शंकरपुर में रहने वाले वृद्ध दम्पति नाथुलाल और रंभाबाई सोमवार को ग्यारस होने पर पोते अर्थव पिता जुगलकिशोर के साथ भगवान चिंतामण गणेश मंदिर दर्शन करने गये थे। जहां से तीनों दोपहर 3.30 बजे वापस लौट रहे थे। चिंतामण ब्रिज पर तेजगति से आई यात्री बस ने ओव्हर टेक करने का प्रयास करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। पोता मामूली घायल हुआ, लेकिन वृद्ध दम्पति को गंभीर चोंट लगी। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रंभाबाई को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर नाथुलाल को को रैफर कर दिया गया, परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे है। दुर्घटना की सूचना पर नीलगंगा पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची और बाद में अस्पताल, बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर भाग निकला था। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि नाथुलाल और रंभाबाई प्रति ग्यारस चिंतामण गणेश के दर्शन करने जाते थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। एएसआई अर्जुनसिंह तोमर ने बताया कि मौके से भागे चालक और बस की तलाश की जा रही है।