मनावर। जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस की मनावर आगमन पर राधेश्याम मुवेल के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कांतिलाल जी भूरिया ने कहा जनता भाजपा के जुल्म जाति से थक गई है अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी आप सबको सहयोग करना है युवाओं रोजगार मिलेगा बहनों की गैस टंकी 500 में मिलेगी और हर महीने 1500 मिलेंगे ईमानदारी से इस अवसर पर कांग्रेस नेता अख्तर आपा नारायण जौहरी जितेंद्र सोलंकी मनोज जिमी सावनेर हरीश खंडेलवाल राजेश पवार जाकिर कुरैशी विश्वजीत सेन अशफाक बबलू भूरे सिंह भवेल आसिफ तौसीफ कुरैशी राजा पंजाबी आशीष पंडित नन्नू राठौर जुल्फिकार अली अनवर अली अहद अली आजाद खान अंतिम सेन जितेंद्र मुवेल शेख शकील इरफान अली सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।मनावर विधानसभा से सशक्त दावेदार स्थानीय उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल ने सबका आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट कोशिक पंडित