ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर मजार-ए-नजमी से निकला चल समारोह

उज्जैन। बोहरा समाज द्वारा ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार, इस वर्ष भी कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी से चल समारोह निकाला । जिसमें समाज के ४ स्काउट बैंड, घोड़े, बग्घी, उज्जैन के स्थानीय बैंड के अलावा स्कूली बच्चे एवं कुछ सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया । बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चल समारोह शहर के सभी पाँच मोहल्लों के आमिल साहबों की उपस्थिति में कमरी मार्ग, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कंठाल, तेलीवाड़ा चौराहा, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पर समाप्त हवा। इस दौरान हजारों की संख्या में समाज जन मौजूद रहे।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

Author: Dainik Awantika