मंडलेश्वर एक्सीलेंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों की मदद की
मंडलेश्वर । नगर मंडलेश्वर में नर्मदा नदी का जलस्तर कम होने से धीरे-धीरे हालातों में सुधार हो रहा है। हालांकि, बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। इसी को देखते हुए एक्सीलेंट एकेडमी, मंडलेश्वर के प्रत्येक विद्यार्थी ने बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से अपने घर से भोजन, फल एवं कपड़ों का इंतजाम किया। संस्था के संचालक श्री विकास पाटीदार(सुलगांव) ने अपने क्षेत्र में इस आपदा के बाद लगातार तीन दिनों तक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए निरंतर राहत कार्य किए। जिससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों ने भी निचली बस्ती नाले के पास सोनिया नगर में संस्था डायरेक्टर श्री विकास पाटीदार तथा समस्त शिक्षकों के नेतृत्व में इस सकारात्मक कार्य में अपने स्तर पर प्रयास किया। विद्यार्थियों ने अपने इस प्रयास के द्वारा इस आपदा में अपना सबकुछ खो देने वाले के चेहरे पर खुशी की लहर लाने का प्रयत्न किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में की गई इस अनोखी पहल और जज्बे पर शाला चेयरमैन श्री रामेश्वर पाटीदार, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रश्मि पाटीदार एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष जताया।