जावरा : जेसीस क्लब द्वारा सेवानिवृत्ति शिक्षकों का किया सम्मान

जावरा ।  जेसीस क्लब द्वारा संस्था के संस्थापक प्रो. स्व. के के जेतका की जन्म जयंती को याद गार मनाने के लिए स्मृति स्वरूप नगर के विद्यालय एवं महा विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल एवं कॉलेज में शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को सवारने एवं संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका निभाई। ऐसे शिक्षकों का चयन कर उन्हें शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा नगर के सेवानिवृत्ति देवी शरण शर्मा ,अवध नारायण पालीवाल ,महेश व्यास ,जगदीश चौहान ,सैयद अफजल अली, सैयद मुश्तक ,विनोद प्रकाश सक्सेना, अमृतलाल सांखला ,एवं सत्यनारायण वर्मा को शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों से प्रोफेसर के के जैतका को आदराजलि अर्पित कर उनके साथ बिताए सुंदर एवं स्मरणीय यादो को साझा किया ।प्रोफेसर जेतका शिक्षा के साथ कॉलेज एवं नगर की समस्याओं का समाधान बड़ी कुशलता के साथ करते थे ।अपने महाविद्यालय में रैकिंग समस्या को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Author: Dainik Awantika